Search
Close this search box.

गुरुग्राम के एक्सिस बैंक के एटीएम में हाई-टेक चोरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से बदमाशों ने 10 लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली। साथ ही एटीएम बूथ से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी चुरा लिया।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बिना नुकसान पहुंचाए पिछले महीने 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने एटीएम बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया और ऐसा संदेह है कि उन्होंने चोरी करने के लिए मशीन के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर लिया था।

DVR, बैटरी, हार्ड डिस्क भी ले गए

शिकायतकर्ता गौरव कुमार बैसला के अनुसार, यह घटना 30 अप्रैल की रात को ‘रिको ऑटो इंडस्ट्रीज’ के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई। बैसला, ‘हिताची पेमेंट सर्विसेज’ के कर्मचारी हैं और यह कंपनी विभिन्न बैंकों के एटीएम का रखरखाव करने का काम करती है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 10 लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली और एटीएम बूथ से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी चुरा लिया।

तकनीकी विशेषज्ञों से मदद से पुलिस कर जांच

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद शनिवार को सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, “हमने वारदात के तरीके और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों से मदद मांगी है। आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment