Search
Close this search box.

पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार का सपूत शहीद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज हुए शहीद
पाकिस्तानी सीमा पर फायरिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए।

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा के रहने वाले थे। सीमा की सुरक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी।

उनके भतीजे मोहम्मद आफताब ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने दो दिन पहले बात की थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तबीयत का हाल पूछा था। मोहम्मद आफताब ने कहा, “हम दोनों ने अपनी सेहत के बारे में पूछा। रात करीब 8.30 से 8.45 बजे के बीच खबर मिली कि मोहम्मद इम्तियाज अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें बताया गया कि उनकी मौत हो गई है।” मोहम्मद आफताब ने बताया कि उनके चाचा बहुत अच्छे इंसान थे और वह उनके लिए बहुत खास थे।

 

जम्मू सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “हम 10 मई 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।”

पोस्ट में आगे कहा गया, “बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया। डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। कल फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment