

नागपुर के सुरगाव में पांच लोगों के शव एक साथ पुराने बंद पड़े खदान से बरामद किए गए हैं। ये सभी लोग रविवार से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नागपुर शहर के तहसील थाने में दर्ज कराई गई थी।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले की कुही तहसील के सुरगाव में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पुराने बंद खदान में पांच लोगों के शव एक साथ मिले। मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
रविवार से लापता थे पांचों
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रोशनी चंद्रकांत चौधरी (32 वर्ष), मोहित चंद्रकांत चौधरी (12 वर्ष), लक्ष्मी चंद्रकांत चौधरी (10 वर्ष), रज्जो राऊत (25 वर्ष) और इतिराज अंसारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी लोग रविवार से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नागपुर शहर के तहसील थाने में दर्ज कराई गई थी।
बंद खदान से बरामद हुए शव
सोमवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि सुरगाव स्थित एक बंद खदान में कुछ शव दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही कुही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। दोपहर 1.0 बजे से 4.0 बजे के बीच सभी पांच शवों को खदान से बाहर निकाला गया। एक साथ पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतकों के लापता होने की रिपोर्ट पहले से ही दर्ज होने के कारण पुलिस गहन जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि यह घटना हादसा है, आत्महत्या है या फिर हत्या का मामला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस संभावित सभी एंगल से जांच कर रही है।
