Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काआदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद

पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे के साथ संवाद शुरू किया। पीएम मोदी ने एयरफोर्स के जवानों को सलाम भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों के साथ संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी का ये संवाद एयरफोर्स के सैनिकों के साथ करेंगे दुश्मन देश को कड़ा संदेश देना है। पिछल दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया है।

  • 3:58 PM (IST)

    ये नया भारत है, दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है

    पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को ऐसा ही जुनून रखना है। ऐसा ही तैयार रखना है। हमें दुश्मन को एहसास दिलाना है कि ये नया भारत है। ये नया भारत दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है।

  • 3:56 PM (IST)

    डेटा और ड्रोन से भी भारतीय वायुसेना ने लड़ी लड़ाई

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वायुसेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन देश को छकाने के लिए काफी है।

  • 3:52 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल

    आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘लक्ष्मण रेखा’ अब बिल्कुल स्पष्ट है। अगर अब कोई और आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा – कड़ा जवाब। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है।

  • 3:51 PM (IST)

    पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं की तारीफ की

    पीएम मोदी ने कहा नेवी ने समुद्र पर कब्जा किया। भारतीय वायुसेना ने हमले द्वारा अटैक किया। भारतीय सेना ने जमीन पर दुश्मनों से लड़ी।

  • 3:50 PM (IST)

    भारत ने तय किए 3 बिंदु

    भारत ने तीन बिंदु तय किए हैं। पहला, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा, भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। तीसरा, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

  • 3:46 PM (IST)

    पाकिस्तान के नापाक इरादे तबाह

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्यों के साथ खरे उतरे हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और एयरबेस ही तबाह नहीं हुए हैं, उनके नापाक इरादे और दुस्साहस को भी तबाह किया गया है।

  • 3:45 PM (IST)

    दुश्मन देश का सीना छलनी हो गया

    पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन देश को पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया। भारतीय सेना की पराक्रम को देखकर पाकिस्तान खौफ में आ गया।

  • 3:43 PM (IST)

    हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं

    पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई ध्वनि के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’।’

  • 3:41 PM (IST)

    आतंकियों को घर में घुस कर मारेंगे

    भारत में निर्दोष लोगों को खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाष और महा विनाष होगा। भारत की सेना और भारत की एयरफोर्स और भारत की नेवी ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी है। पीएम मोदी ने कहा कि आपने बता दिया कि पाकिस्तान में कोई ऐसा ठिकाना नहीं है, जहां पाकिस्तानी सैनिक चैन की सांस ले सके। हम उन्हें घर में घुस कर मारेंगे।

  • 3:39 PM (IST)

    आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया

    पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन देश ने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। हमारी सेना ने सामने से हमला कर मारा है। उनके आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है।

  • 3:38 PM (IST)

    भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी गूंजती है। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। वह कहते हैं, ‘भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।’

  • 3:35 PM (IST)

    नापाक मंसूबों को परास्त किया- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी शिविर और उनके एयरबेस ही नष्ट नहीं किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।’

     

     

  • 3:33 PM (IST)

    भारत माता की जय के नारे के साथ शुरुआत

    पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे के साथ संवाद शुरू किया। पीएम मोदी ने एयरफोर्स के जवानों को सलाम भी किया।

  • 3:30 PM (IST)

    एयरबेस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के जालंधर में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे तो वायुसेना के जवानों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे के साथ उनका स्वागत किया था।

  • 3:25 PM (IST)

    सैनिकों का उत्साह बढ़ाएंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरफोर्स के सैनिकों के साथ का ये संवाद भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के बाद हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को हवाई हमलों में ध्वस्त कर दिया है। एयरफोर्स के सैनिकों का उत्तसाह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का ये संवाद काफी अहम होने वाला है।

     

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment