Search
Close this search box.

उत्तम नगर के बीएम गुप्ता अस्पताल में लगी आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तम नगर के बीएम गुप्ता अस्पताल में लगी आग

दिल्ली के उत्तम नगर स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल में आग लगने से मंगलवार को हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में मंगलवार को देर शाम एक नर्सिंग होम में आग लग गई, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजीं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली।

फायर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और रात नौ बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि घटना के समय करीब 15 से 20 मरीज और 20 कर्मचारी अस्पताल में मौजूद थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया गया। यह अस्पताल उत्तम नगर में स्थित है, जिसे बीएम गुप्ता अस्पताल के नाम से जाना जाता है। इसके डेंटल विंग में मंगलवार को यह आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। एडीओ जनकपुरी आरके यादव ने बताया, “सूचना मिलने पर विभिन्न स्टेशनों से हमारी गाड़ियां यहां पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment