Search
Close this search box.

उज्जैन रेप मामले पर सीएम मोहन यादव ने दिखाए सख्त तेवर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उज्जैन रेप मामले पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य में कानून का राज है। यहां किसी भी अपराधी को खुला नहीं छोड़ सकते हैं। रेप मामले के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बलात्कार मामले के वायरल वीडियो की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है। अपराध करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है। चाहे उज्जैन हो या पूरा मध्य प्रदेश, पीएम मोदी के नेतृत्व में हर जगह गुड गर्वनेंस का शासन लागू है। अपराधियों को खुला नहीं छोड़ा जाएगा।

महिला को शराब पिलाकर किया रेप

वहीं, इस मामले पर उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रदीप शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले कोयला फाटक पर एक व्यक्ति ने एक महिला को शराब पिलाकर और शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिसने भी इस घटना का वीडियो बनाया। उसे वायरल भी कर दिया। पुलिस ने मोहम्मद सलीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है गया है। फोन में वीडियो मिला है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि का भी पुलिस को पता चल गया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment