टाटा ग्रुप के स्टॉक में 6.17% की भयानक गिरावट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टाटा ग्रुप के स्टॉक में 6.17% की भयानक गिरावट
मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों में टाइटन का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 20,086.15 करोड़ रुपये घटकर 3,05,451.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। लेकिन टाटा ग्रुप की एक कंपनी के लिए आज का दिन काफी बुरा रहा और इसके शेयरों में 6 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जी हां, मंगलवार को टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर बीएसई पर 6.17 प्रतिशत की भयानक गिरावट के साथ 3440.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। टाइटन के शेयरों में आज आई इस गिरावट की वजह से कंपनी के निवेशकों के 20,086 करोड़ रुपये डूब गए। टाइटन में आज की इस गिरावट से झुनझुनवाला फैमिली की नेट वर्थ में 900 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन की 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइटन में झुनझुनवाला फैमिली की 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बताते चलें कि टाइटन ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। लिहाजा, आज बाजार खुलने के बाद निवेशकों ने टाइटन के शेयरों को बेचना शुरू कर दिया। आज कारोबार के दौरान टाइटन कंपनी के शेयर 6.32 प्रतिशत तक टूटकर 3435 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर ये शेयर 6.16 प्रतिशत गिरकर 3,440 रुपये पर बंद हुआ।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुआ बिजनेस

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों में टाइटन का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 20,086.15 करोड़ रुपये घटकर 3,05,451.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाइटन का उपभोक्ता कारोबार सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान में सोने की कीमतों में लगातार जबरदस्त उतार-चढ़ाव के कारण उपभोक्ता धारणा प्रभावित हुई। बताते चलें कि टाइटन कंपनी के तहत मशहूर ज्यूलरी ब्रांड तनिष्क, मिया, कैरेटलेन, टाइटन, फास्ट्रैक, सोनाटा आते हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment