

गांव के लोगों ने दरोगा से कहा कि रिश्वत के 15 हजार रुपये लौटाने के बाद अपनी बाइक ले जाना। गांव के एक व्यक्ति का आरोप है कि दरोगा ने एक्सिडेंट का मामला रफा-दफा कराने के नाम पर 15 हजार रुपये लिए थे, लेकिन अब और पैसे मांग रहा है।
घटना रेउसा थाना क्षेत्र की है। दीपक मिश्रा अपने ट्रैक्टर से विगत दिनों कही जा रहे थे, जब दीपक मिश्रा तंबौर थाना क्षेत्र में जय हिंद भट्ठे के पास थे तभी अज्ञात पिकअप वाले ने ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद दरोगा श्रीनिवाद, दीपक मिश्रा की ट्रैक्टर ट्राली थाने ले गए। थाने पर पंचायत हुई, जिसमें दरोगा ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के नाम पर 25 हजार रुपए की मांग की। दीपक मिश्रा ने 15 हजार रुपए दरोगा को दे दिए।
दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
दीपक मिश्रा का आरोप है कि दरोगा श्रीनिवास ने पिकअप में ज्यादा नुकसान होने की बात कहते हुए 40 प्रतिशत गाड़ी बनवाने के नाम पर और रुपए देने की बात कही। इस बात से दीपक मिश्रा नाराज हो गए। गुरुवार को दरोगा श्रीनिवास एक गांव में पंचायत में गए हुए थे। वहां दीपक मिश्रा ने दरोगा की बाइक रोक ली, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर दीपक मिश्रा ने कहा कि पहले रुपए दे जाओ फिर गाड़ी ले जाओ। उन्होंने कहा, “15 हजार रुपए घुस के लिए थे उसे वापस कर दो और गाड़ी ले जाओ।”
कानून ही लूट रहा, कार्रवाई कैसे होगी?
दीपक मिश्रा और दरोगा श्रीनिवास के बीच हो रही कहासुनी का वीडियो बना रहे शख्स ने दीपक मिश्रा से जब कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो वहां पर मौजूद शख्स ने कहा जब कानून ही लूट रहा है तो कार्रवाई कैसे होगी। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरोगा ने जिस एक्सिडेंट के मामले में रिश्वत मांगी थी, वह तंबौर थाना क्षेत्र का था। वहीं, दरोगा से बाइक छीनने की घटना रेउसा थाना क्षेत्र में हुई।
