यूपी के इन 5 जिलों में रहस्यमयी ड्रोन का आतंक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिमी यूपी में इस वक्त दहशत का माहौल है। शाम होते ही बस्तियों के बाहर सन्नाटा छा जाता है। कार की हेडलाइड देखते ही लोगों के ग्रुप लाठी-डंडे लेकर हमला कर देते हैं क्योंकि इलाके में ड्रोन वाले चोरों का डर फैला है।

यूपी के मुरादाबाद में लोगों की रातें जागते हुए कट रही हैं, अमरोहा के लोग रात में सोने की जगह हाथों में लाठी डंडे लिए रात भर पहरेदारी कर रहे हैं। ऐसी ही तस्वीरें रामपुर, अमरोहा और आस पास के जिलों से भी आ रही हैं। यहां किसी जानवर का खतरा नहीं है। यहां के लोग ड्रोन से खौफज़दा हैं क्योंकि ड्रोन घरों की मॉनिटरिंग करता है। ड्रोन के हैंडलर्स को उस घर की पहचान कराता है जहां वो चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

अमरोहा टू रामपुर, लाठी-डंडों के लैस पहरेदार

दरअसल, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ड्रोन ने दहशत मचा रखी है। मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल जैसे जिलों में एक अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है जिससे लोग डरे हुए हैं। अपने घर की और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए रात भर जाग रहे हैं।

गांव के लोगों का मानना है कि उनके इलाकों में चोरों का एक गैंग एक्टिव है जो एक नये तरीके से चोरी को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए ये गैंग पहले किसी एक गांव को टारगेट करता है फिर उस गांव के बॉर्डर पर अपनी कार पार्क करके ड्रोन उड़ाते हैं। गांव की ड्रोन से रेकी करते हैं। उसके बाद आधी रात को गांव में चोर घुस आते हैं चोरी को अंजाम देते हैं। गांव की बहन बेटियों के साथ बदसलूकी करते हैं और लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं।

ड्रोन वाले चोरों का आंतक, अफवाह या सच?

गांव वालों के मुताबिक पिछले 10-15 दिनों से गांव में शाम के समय आसमान में ड्रोन उड़ते दिखाई देते हैं। उसकी लाइटें जलती बुझती साफ नजर आती हैं। इसकी कई सारी वीडियो भी लोगों ने मोबाइल से बना रखी है। हालात ऐसे बन गए हैं कि डरे सहमे लोग रात में जाग कर हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं। रात में जरा सी भी आहट होने शोर सुनाई आने या सूचना मिलने पर एक साथ सब उधर ही भाग पड़ते हैं। पिछले कई दिनों ऐसे ही लोगों की नींद हराम हुई पड़ी है। वहीं पुलिस ने ड्रोन चोरों की इस कहानी को अफवाह बताया है।

मुरादाबादा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर में दहशत

मुरादाबाद के मूंढापांडे वीरपुर, वीरपुर थान, लक्ष्मीपुर, जगदलपुर, पाकबड़ा, जहांगीरपुर चकफेरी, रूस्तमपुर, शेरपुर, भैंसली जमालपुर, मघपुरी इनायतपुरी, मिश्रीपुर, बेगमपुर समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ड्रोन दिखाई दिए हैं। इस चोर गैंग की खबर मुरादाबाद से सटे अमरोहा के गांवों में भी फैली हुई है। गांव के लोग पैनिक में हैं। दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने ड्रोन दिखने का दावा किया है। हालांकि अमरोहा के एसपी इस बात को एक अफवाह मात्र बता रहे हैं।

रामपुर में एक ड्रोन बरामद

अमरोहा के पास रामपुर में भी लोग सहमे हुए हैं। रात में आधे दर्जन से ज्यादा ड्रोन दिखने से घबराये हैं। खौफ के चलते लोग रातभर टहलते हैं आसमान पर निगाहें जमाए रखते हैं। लोकल लोग रात में ड्रोन दिखने से पैनिक में थे लेकिन उनकी घबराहट तब और बढ़ गई जब सुबह सुबह एक ड्रोन रोड पर गिरा मिला। इलाके में ड्रोन गिरने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ये ड्रोन कोतवाली टांडा के पास रोड पर मिला है। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment