

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने सीरीज की अपनी आखिरी पारी में शतक लगाया है और टीम ने 306 रन बना लिए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में अंग्रेज कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 306 रन बना लिए हैं। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक और आकाश दीप ने अर्धशतक लगाया है। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई है।
ओवल में इंग्लैंड ने चेज किया था 263 रनों का सबसे बड़ा स्कोर
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज इंग्लैंड की टीम ने किया था। इंग्लैंड ने 123 साल पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 263 रनों का स्कोर चेज किया था और एक विकेट से मैच जीत लिया था। तब इंग्लैंड के लिए गिल्बर्ट जेसोप ने दमदार 102 रनों की पारी खेली थी और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ओवल में दो ही टीमें चेज कर पाईं 250+ रनों का स्कोर
केनिंग्टन ओवल में टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा चेज वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने साल 1963 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 255 रनों का स्कोर चेज किया था। ओवल में सिर्फ दो ही टीमें अभी तक 250 प्लस रनों का स्कोर चेज कर पाई हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम भी 250 प्लस रनों से ज्यादा बना चुकी है और उसके जीतने की संभावना बनी हुई है। फिर विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। ऐसे में चौथी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना बिल्कुल आसान नहीं होगा।
यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक
तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई। तब भारत के लिए करुण नायर ने अर्धशतक लगाया था। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 247 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज कुछ और ही सोचकर ग्राउंड पर आए थे और अच्छा प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए। वहीं आकाश दीप को नाइट वॉच के तौर पर भेजा गया था और उन्होंने भी अच्छा खेल दिखाते हुए 66 रन बनाए। रवीद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल 26-26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
