रवींद्र जडेजा ने तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का महारिकॉर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं।

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था और उनकी वजह से ही भारतीय टीम टेस्ट मैच ड्रॉ करवा पाई थी। अब पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए शानदार बल्लेबाजी की है और 53 रनों की पारी खेली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाए 500+ रन

रवींद्र जडेजा पांचवें टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ वह एक टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अभी तक 5 मैचों में कुल 508 रन बनाए। इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे। अब लक्ष्मण का ये 23 साल पुराना रिकॉर्ड जडेजा ने तोड़ दिया है। उन्होंने नंबर-6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे कर दिया है और पहला स्थान हासिल कर लिया है।

टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके 5 शतक

रवींद्र जडेजा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 7 विकेट भी हासिल किए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। टेस्ट क्रिकेट में वह अभी तक 3886 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह 84 टेस्ट मैचों में कुल 330 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

जायसवाल ने लगाया शतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 224 रनों पर आउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रनों पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त मिली। अब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने अर्धशतक लगाए हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment