उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से मची तबाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी में में फ्लैश फ्लड आ गई। इस घटना में कई होटल और होमस्टे तबाह हो गए हैं। कई लोगों के मरने, लापता होने और हताहत होने की खबर है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित धराली गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। बादल फटने से खीर गंगा में फ्लैश फ्लड आ गई जिसकी चपेट में आने से कई होटल और होमस्टे बर्बाद हो गए हैं। बर्बादी को देखते हुए इलाके के लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। घटना में कई लोगों के मरने और लापता होने की खबर है और कुछ लोग हताहत भी हुए हैं।

  • धराली के बाद सुक्खी में फटा बादल

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक और जगह बादल फटा है। धराली के बाद सुक्खी में बादल फटने की घटना सामने आई है।

  • हेल्पलाइन नंबर जारी

    आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। लोग 01374-222126, 01374-222722 और 9456556431 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं।

  • 5 होटल पूरी तरह बहकर तबाह

    धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ में 5 होटल पूरी तरह बहकर तबाह गए हैं। बाढ़ आने से 10 से 12 मजदूरों के भी दबे होने की आशंका है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि जिस जगह बदल फटा है वहां पर काफी होटल और रेस्टोरेंट हैं। कुछ टूरिस्ट भी वहां फंसे हुए हैं।

  • हालात की जानकारी ली है: PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही, सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

     

     

  • हादसे में 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लापता

    उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना में अब तक 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोगों के लापता और 100 से ज्यादा के फंसे होने की खबर है।

  • सीएम धामी ने जताया दुख

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

  • फटने के हादसे में 4 लोगों की मौत

    उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले चार व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नुकसान की सही जानकारी कुछ देर बाद ही सामने आ पाएगी।

  • धराली में बादल फटने से भीषण हादसा

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और कई मकान और होटल तबाह हो गए।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment