

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। हाल ही में यूक्रेन ने रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची के पास तेल के एक डिपो पर ड्रोन हमला किया था। इस हमले के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है। जेलेंस्की ने रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की घोषणा की है।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद यूक्रेन और रूस 1,200 कैदियों की अदला-बदली करने पर सहमत हुए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘1,200 कैदियों की अदला-बदली करने के संबंध में एक समझौता हुआ है।’’ जेलेंस्की ने कहा कि जिन व्यक्तियों की अदला-बदली की जानी है उनकी सूची तैयार की जा रही है जिससे ‘‘हमारे आम नागरिक वापस आ’’ सकेंगे।
यूक्रेन ने किया हमला, देखें वीडियो
रूस के अधिकारियों ने बताया कि सोची के पास एक तेल डिपो पर यूक्रेन के ड्रोन हमले से भीषण आग लग गई। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि एक ड्रोन का मलबा गिरने से ईंधन टैंक में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मी तैनात किए गए। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में तेल डिपो के ऊपर से धुएं के विशाल गुबार उठते दिखाई दिए। रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने सोची हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है।
रूस ने भी किया अटैक
इस बीच वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार रात तक रूस और काला सागर के ऊपर से 93 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है। इस बीच, दक्षिणी यूक्रेन में माइकोलाइव शहर के एक आवासीय क्षेत्र पर रूस ने मिसाइल से हमला किया जिसमें सात लोग घायल हो गए। यूक्रेनी वायु सेना ने रविवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर 76 ड्रोन और सात मिसाइल दागी हैं।
