Search
Close this search box.

आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली विधान सभा

दिल्ली विधानसभा का दो दिन का सत्र आज से शुरू होगा। दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार संभालने के साथ ही अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी थी, तो क्या आज सदन में भी ऐसा होगा?

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब अरविंद केजरीवाल सिर्फ विधायक के तौर पर सदन में मौजूद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आतिशी इस पद पर आसीन हैं। दरअसल, दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार संभालने के साथ ही अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य कुर्सी पर बैठकर सरकार चलाएंगी। इस दौरान उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी नजर आई। उन्होंने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को उनका का इंतजार रहेगा।

सदन में केजरीवाल भी होंगे, कहां होगी सीट?

ऐसे में खास बात ये है कि जब आज अरविंद केजरीवाल सदन में मौजूद होंगे तो क्या उसी सीट पर बैठेंगे या फिर अलग सीट निर्धारित होगी या फिर उनके लिए कुर्सी खाली रखी जाएगी। बता दें कि सदन में मुख्यमंत्री की कुर्सी स्पीकर के आसन के ठीक सामने होती है, तो वहीं नेता विपक्ष की कुर्सी सीएम की कुर्सी के 90 डिग्री पर होती है।

दरसअल, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके करीब 6 महीने तक जेल में रहने की वजह से विधानसभा का सत्र नहीं हो पा रहा था। ऐसे 26 और 27 सितंबर को इस दो दिवसीय सत्र पर बीजेपी की खास नजर है।

इन मुद्दों पर दिल्ली सरकार पर हमलावर रहेगा विपक्ष

  •  बारिश में 50 लोगों की मौत
  • कैग की लंबित 11 रिपोर्ट्स
  • 95,000 गरीबों को नहीं दिए राशन कार्ड्स
  • पीने के पानी की भारी किल्लत
  • बुजुर्गों को पेंशन
  • प्रदूषण का बढ़ता स्तर
  • लचर परिवहन व्यवस्था
  • डीयू के 12 कॉलेजों का फंड रोका
  • छठा दिल्ली वित्त आयोग
  • दिल्ली जल बोर्ड का 73000 करोड़ का कर्ज
  • अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार
  • DSEU में फर्जी नियुक्तियां
  • केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment