बिग बॉस 18 बना जंग का मैदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हाथापाई तक पहुंची बात
रियेलिटी शो बिग बॉस 18 दिन पर दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। हर बीतते एपिसोड के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच की छोटी-मोटी लड़ाई दुश्मनी में बदलती जा रही है। कई कंटेस्टेंट खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं। जिसके चलते अब मामला हाथापाई तक पहुंचते नजर आएगा। मंगलवार के एपिसोड में, दिग्विजय राठी उस समय निराश हो गए जब उनके तीन दोस्तों – करण वीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को छोड़कर पूरा घर रजत दलाल के पक्ष में हो गया और उन्हें नया टाइम गॉड बना दिया और अब एक टास्क के दौरान एक बार फिर तीन कंटेस्टेंट दिग्विजय के खिलाफ नजर आने वाले हैं।

हाथापाई तक पहुंची बात

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर अब दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस हाउस अब जंग का अखाड़ा बनता जा रहा है। दरअसल, प्रोमो में दिग्विजय के गुस्से और हताशा के कारण एक बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी और ये लड़ाई हिंसा तक जा पहुंचेगी। प्रोमो में विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा, दिग्विजय पर हमला करते देखे जा सकते हैं। चारों एक-दूसरे पर चीखते-चि्लाते हैं और बाकि घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, ताकि ये आपस में ना टकराएं।

प्रोमो वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

ये प्रोमो वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘अविनाश, विवियन और ईशा सिंह के प्रति पक्षपात से थक चुके हैं।’ वहीं किसी ने लिखा- ‘चुगली गैंग को बाहर फेंको।’ कुछ कंटेस्टेंट दिग्विजय के सपोर्ट में बोलते दिखे और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कहते हैं।

बिग बॉस में होगा मिडवीक एविक्शन?

प्रोमो देखकर साफ है कि बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि चार कंटेस्टेंट आपस में हाथापाई में उतर आए हैं और हिंसा बिग बॉस के नियम के सख्त खिलाफ है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में से कोई इस हफ्ते घर से बाहर भी निकाला जा सकता है। प्रोमो सामने आने के बाद मिडवीक एविक्शन की अटकलें तेज हो गई हैं और दर्शक ये जाने को बेताब हैं कि आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जिसे बिग बॉस द्वारा घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment