

तीसरे दिन भी चला शाह रुख खान की आवाज का जादू, वीकेंड पर कमाई में आया 55 फीसदी का उछाल ।
साल 2019 में रिलीज की गई फिल्म द लायन किंग के प्रीक्वल के तौर पर पेश की गई ‘मुफासा द लायन किंग’ को थिएटर में रिलीज हुए आज 3 दिन हो गए हैं। फिल्म कमाई के मामले में धीरे-धीरे अपनी पकड़ और मजबूत करती नजर आ रही है। वीकेंड का फायदा उठाते हुए मूवी ने तीसरे दिन 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
साल के अंत को और भी मजेदार बनाने के लिए सिनेमाघरों में हाल ही में डिज्नी की नई एनिमेटेड ड्रामा फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ रिलीज की गई थी। इस फिल्म को ऑडियंस खूब प्यार दे रही है। 2019 में आए ‘द लायन किंग’ की प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही भारत में काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है।
तीन दिन में कितनी हुई कमाई?
‘मुफासा: द लायन किंग’ का बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास के साथ क्लैश देखने को मिला था। वनवास भी ट्रेलर रिलीज के बाद सुर्खियों में बनी हुई थी। वहीं पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है। इस सब के बीच फिल्म का अपनी ऑडियंस तक पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। मगर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की थी। जिस स्पीड से ये कमाई कर रही है उस हिसाब से ये आने वाले दिनों में भारत में ये बड़ा आंकड़ा पार कर सकती है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 8.8 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में 55.68 फीसदी की तेजी देखने को मिली और इसने 13.7 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन भारत में 18.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इसक कुल कारोबार अब 41.25 करोड़ रुपये हो गया है।
वनवास और पुष्पा 2 का नहीं पड़ा असर
भले ही पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी हो लेकिन इसके बावजूद मुफासा को अपनी टारगेट ऑडियंस को मिल गई है। फिल्म के प्रति एक खास लगाव लोगों का इसलिए भी है क्योंकि मूवी के हिंदी वर्जन में मुफासा की आवाज को शाह रुख खान ने डब किया है।
