Search
Close this search box.

17 एएसपी और डीएसपी के तबादले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नए साल से पहले प्रशासनिक फेरबदल
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 17 एएसपी व डीएसपी के तबादले कर दिए हैं। बदले गए अधिकारियों में विजिलेंस ब्यूरो से आशीष शर्मा द्वितीय आईआरबीएन यातायात पर्यटक व रेलवे शिमला से नरबीर सिंह विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय हमीरपुर से रेणु कुमारी पुलिस अध्ययन संस्थान डरोह से प्रताप सिंह और चतुथ्र आईआरबीएन से मनोहर लाल भी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 17 एएसपी व डीएसपी के तबादले कर दिए। 

प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी सचिन को विशेष फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद वापस आने पर पुलिस मुख्यालय, शिमला में रिपोर्ट करने को कहा है। उनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी होंगे। जबकि 17 एचपीएस अधिकारियों जिनमें तीन एएसपी और 14 डीएसपी के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। 

इन अधिकारियों के हुए तबादले

इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है। जारी किए गए आदेशों के अनुसार बदले गए एएसपी में विजिलेंस ब्यूरो से आशीष शर्मा को द्वितीय आईआरबीएन, यातायात, पर्यटक व रेलवे शिमला से नरबीर सिंह को लीव रिजर्व, विजिलेंस ब्यूरो शिमला, विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय हमीरपुर से रेणु कुमारी को लीव रिजर्व, पुलिस मुख्यालय शिमला, जबकि बदले गए डीएसपी में पुलिस अध्ययन संस्थान डरोह से प्रताप सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक, विजिलेंस ब्यूरो हमीरपुर के पद पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। 

इसके अलावा चतुथ्र आईआरबीएन से मनोहर लाल को एसडीपीओ बैजनाथ, पांचवीं आईआरबीएन से लाल मन एसडीपीओ बड़सर, संचार और तकनीकी सेवाएं (सीएंडटीएस), शिमला कमल किशोर को विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना शिमला, एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, डरोह, विजिलेंस ब्यूरो शिमला से विपिन कुमार को साइबर पुलिस थाना शिमला, सीआईडी शिमला से विक्रम चौहान उप पुलिस अधीक्षक शिमला शहर, छटी आईआरबीएन से प्रणव चौहान को एसडीपीओ रोहड़ू, एसडीपीओ भावानगर राज कुमार को एसडीपीओ डाडासीबा में रिपोर्ट करने को कहा गया है। 

वहीं, डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर सुनील दत्त को चतुर्थ आईआरबीएन, प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ से अमित अंगरीश को छटी आईआरबीएन धौलाकुआं, छटी आईआरबीएन धौलाकुआं से विक्रम सिंह को पांचवीं आईआरबीएन बस्सी, उप पुलिस अधीक्षक शिमला शहर मानवेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ पांवटा साहिब, पुलिस प्रशिक्षण कालेज डरोह से हरीश कुमार को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व हमीरपुर, एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह और एसडीपीओ रोहड़ू रविंद्र कुमार को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। 

5 दिन हिमाचल से बाहर रहेंगे सीएम सुक्खू

वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पांच दिनों तक राज्य से बाहर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को वह शिमला से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। बुधवार को उनका दिल्ली में रुकने का कार्यक्रम है जबकि वीरवार को वह बेंगलुरु में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लूसी) की बैठक में भाग लेने जाएंगे। 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद शाम के समय वापस दिल्ली लौट आएंगे। 28 दिसंबर को दिल्ली में ही रुकने का कार्यक्रम है। इस दिन वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। 29 दिसंबर को वह वापस शिमला लौटेंगे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment