Search
Close this search box.

नीतीश कुमार रेड्डी ने ठोका पहला टेस्ट शतक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली शानदार पारी
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिया है। आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल समय में शानदार पारी खेली है और शतक जमाया है। नीतीश ने पर्थ टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह एडिलेड और ब्रिस्बेन में भी खेले और तीन मौकों पर अर्धशतक के करीब आकर चूक गए। लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने नीतीश न अर्धशतक भी पूरा किया और उसे शतक में बदलने में सफल रहे। 

नीतीश ने इस पूरी सीरीज में अपने बल्ले की धाक दिखाई है। वह टेस्ट की जरूरी क्षमता दिखा रहे हैं तो जरूरत पड़ने पर टी20 वाली आक्रामकता भी दिखा देते हैं। इसी कारण नीतीश इस सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलते हुए किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। नीतीश से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने साल 2003-04 में एशेज सीरीज में आठ छक्के मारे थे।
बने तीसरे बल्लेबाज

इसी के साथ नीतीश भारत के लिए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 21 साल 216 दिन में की उम्र में ये काम किया है। इस मामले में पहले नंबर पर नाम सचिन तेंदुलकर क है जिन्होंने 1992 में 18 साल 256 दिन की उम्र में ये काम किया था। उनके बाद पंत हैं जिन्होंने 2019 में 21 साल 92 दिन की आयु में सिडनी में शतक ठोका था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment