Search
Close this search box.

सीएम नायब सैनी ने होली पर किए कई बड़ी घोषणाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने एनसीआर के 14 जिलों को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने 41 नए सेक्टर बनाने और 10 आईएमटी विकसित करने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने फ्लिपकार्ट अमेजॉन एम्प्रेक्स ग्रुप आदित्य बिरला ग्रुप और मारुति उद्योग जैसे बड़े निवेशकों को जमीन आवंटित करने की भी घोषणा की है।
 हरियाणा के शहरी निकाय चुनाव में भारी-भरकम जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में करीब दो दर्जन घोषणाएं की। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सैनी 17 मार्च को राज्य का साल 2025-26 का बजट पेश करेंगे। 

बजट से पहले ही उन्होंने प्रदेश की जनता को होली के उपहार दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों को लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार कार्य योजना बना रही है। 

उन्होंने राज्य के विभिन्न शहरों में 41 नये सेक्टर विकसित करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन खरीदने का काम चल रहा है। 

एम्प्रेक्स को 178 एकड़ जमीन आवंटित
राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में कहा कि सोनीपत के बडही में रेल कोच फैक्टरी को विकसित किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट द्वारा मानेसर में 140 एकड़ जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाया जाएगा। 

अमेजान गुरुग्राम में अपना सातवां आपूर्ति केंद्र बनाएगा। एम्प्रेक्स को आईएमटी सोहना में 178 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से पानीपत में मेगा प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जबकि करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा। 

खरखौदा में 18 हजार करोड़ के निवेश
पेनासोनिक, कंधारी, बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं। आईएमटी रोहतक में फुटवियर पार्क का विस्तार होगा। खरखौदा में मारुति उद्योग के 18 हजार करोड़ के निवेश वाले प्लांट का उद्घाटन जल्दी किया जाएगा। यहां कारों का उत्पादन चालू हो चुका है। रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क स्थापित कर चरणबद्ध विस्तार करेंगे। 

10 नई आईएमटी विकसित करने की घोषणा

मुख्यंमत्री ने राज्य में 10 नई आईएमटी विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक आईएमटी जुलाना क्षेत्र में बनाई जाएगी। पांच लाख लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के विपरीत दो लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं और आने वाले सालों में तीन लाख नई लखपति दीदी तैयार होंगी। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगने वाली महिलाओं को प्रत्येक माह एक अतिरिक्त विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। डंकी तरीके से विदेश जाने वाले युवाओं की मुश्किल खत्म करते हुए कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून भी इसी बजट सत्र में बनेगा। 

राज्य में नशे को जड़ से खत्म करने में पड़ोसी राज्यों की मदद लेने के साथ ही सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सरकार जल्दी ही उनके साथ बैठक करने वाली है। 

सीएम नायब की प्रमुख घोषणाएं

  • फ्लिपकार्ट मानेसर में 140 एकड़ में बनाएगी एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र।
  • अमेजान गुरुग्राम में अपना सातवां आपूर्ति केंद्र बनाएगा।
  • एम्प्रेस ग्रुप को आईएमटी सोहना में 178 एकड़ जमीन आवंटित।
  • आदित्य बिरला ग्रुप पानीपत में मेगा प्रोजेक्ट लाएगा।
  • करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित होगा।
  • आईएमटी रोहतक में फुटवियर पार्क का विस्तार होगा।
  • रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क स्थापित करेगी सरकार।
  • किन्नू की फसल भी एमएसपी पर खरीदने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा की है कि महाविद्यालयों में 2424 एसोसिएट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी तथा 360 पीजीटी तथा 1456 पीआरटी की भर्ती प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग से आग्रह किया गया है। 

उन्होंने राज्य में किन्नू की फसल भी एमएसपी पर खरीदने की घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी में गोशालाओं के लिए 216 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जा चुका है, जबकि भविष्य में पंचायतें अब गोचरान की भूमि को गोशालाओं को नई गोशालाएं बनाने तथा चारा पैदा करने के लिए मामूली शुल्क पर लीज पर दे सकेंगी। 

सीएम ने यह घोषणाएं भी की
  • राज्य के हर जिले में खोले जाएंगे गो अभ्यारण्य।
  • 10 नई आइएमटी बनेंगी, उनमें जुलाना भी एक।
  • महिलाओं को प्रत्येक माह एक अतिरिक्त विशेष अवकाश।
  • नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरपंचों का सहयोग लेगी सरकार।
  • महाविद्यालयों में 2424 एसोसिएट प्रोफेसरों की भर्ती होगी।
  • राज्य में किन्नू की फसल भी एमएसपी पर खरीदेगी सरकार।
  • गोशालाओं के लिए 216 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत।
14 संकल्पों को जल्द ही पूरा करने पर चल रहा है काम

उन्होंने पानीपत, हिसार और पंचकूला की तरह पूरे राज्य में हर जिले में चरणबद्ध तरीके से गो अभ्यारण्य खोलने की घोषणा की है। 

नायब सैनी ने राज्य में नये सेक्टर विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि पंचकूला के कोटबिल्ला क्षेत्र में सेक्टर 14, 16 और 22 तथा पिंजौर कालका में सेक्टर 23 विकसित करने की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रही है। 

सीएम ने कहा कि अपने 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने 19 संकल्प पूरे कर लिए हैं और 14 संकल्पों को जल्दी ही पूरा करने पर काम चल रहा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment