

बॉलीवुड लवर्स को आईफा अवॉर्ड्स 2025 का लुत्फ उठाने का बड़ा मौका आज मिला है। टीवी पर इस पॉपुलर अवॉर्ड फंक्शन का प्रीमियर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इस आईफा अवॉर्ड जयपुर में आयोजित किए गए थे। अगर आप इसका आनंद उठाना चाहते हैं और घर से बाहर हैं, तो यहां पता करें कि अवॉर्ड शो को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
टीवी पर कहां देखें आईफा अवॉर्ड?
टीवी लवर्स हर अवॉर्ड फंक्शन को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। आईफा 2025 का प्रसारण टीवी पर शुरू हो चुका है। अगर आप घर में हैं, तो इसे तुरंत जी टीवी पर देख सकते हैं। यह अवॉर्ड इस चैनल पर 16 मार्च को 8 बजे से शुरू होना तय है। टाइम की बात करें, तो अवॉर्ड शो 3-4 घंटे तक चलेगा।
ओटीटी पर भी देख सकते हैं अवॉर्ड शो
आईफा अवॉर्ड्स 2025 को ओटीटी पर भी देखा जा सकता है। यह अवॉर्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो सकता है, लेकिन इससे जुड़ी कोई आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। बता दें कि आईफा अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की मौजूदगी ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है, जिसकी पूरी झलक अवॉर्ड शो में देखने को मिलेगी।
पीएम मोदी ने की आईफा की तारीफ
आईफा अवॉर्ड के आधिकारिक पेज पर पीएम मोदी के लेटर को शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, मुझे आईफा के 25वें संस्करण के बारे में जानकर खुशी हुई। ये सफर उन सभी लोगों के लिए खास है, जिन्होंने आईफा को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। इसमें निर्माता, निर्देशक, कलाकार, संगीतकार और इस पेशे से जुड़े लोग और सबसे जरूरी दर्शक शामिल है।
