Search
Close this search box.

लालू, तेजप्रताप और राबड़ी को इ डी का समन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लालू, तेजप्रताप और राबड़ी को इ डी का समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके कुछ परिजनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने लालू यादव और उनके परिजनों को समन जारी कर के पूछताछ के लिए बुलाया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ये समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

पटना में होगी पूछताछ

ED ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को समन जारी कर के आज मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, लालू यादव को कल 19 मार्च बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ये पूछताछ पटना के जोनल ऑफिस में होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

PMLA के तहत दर्ज होंगे बयान

PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि PMLA के तहत इन सभी के बयान दर्ज किए होंगे। हालांकि, सूत्रों ने ये भी कहा है कि लालू यादव और उनके परिवार के लोगों के ईडी के समक्ष पेश होने की उम्मीद नहीं है। बता दें कि बीते साल ईडी ने दिल्ली की अदालत में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था। इस आरोपपत्र  में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment