Search
Close this search box.

श्रीलंका के कप्तान पर ICC ने लगाया जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चमारी अट्टापट्टू
हाल में भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच एक ट्राई सीरीज खेली गई। इस सीरीज को भारत ने अपने नाम किया।

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के कप्तान चमारी अट्टापट्टू पर आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। अट्टापट्टू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज नेशन मैच के दौरान आईसीसी की लेवल 1 आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसके बाद ICC ने उनके ऊपर फाइन लगाया है।

ICC ने चमारी अट्टापट्टू पर लगाया फाइन

आईसीसी के आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चमारी अट्टापट्टू पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह इस 24 महीने के अवधि में उनका पहला अपराध है। अट्टापट्टू ने लेवल 1 अपराध का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट से जुड़े उपकरणों का दुरुपयोग या मैदान के उपकरणों को फेंकने से संबंधित है। यह आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत आता है।

 

अट्टापट्टू ने की थी ये गलती

यह सब कुछ ट्राई सीरीज के छठे मैच के दौरान हुआ। यह मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका की पारी के 32वें ओवर में, एनेरी डर्कसेन ने एक चौका जड़ा, इसके बाद चमारी अट्टापट्टू को काफी ज्यादा गुस्सा आया। उन्होंने गुस्से में अपने चश्मे को जमीन पर फेंक दिया, जिससे वह कई टुकड़ों में टूट गया।

आईसीसी मैच रेफरी मिशेल फेरेरा द्वारा बुलाए जाने के बाद अट्टापट्टू ने अपराध स्वीकार कर लिया। साथ ही में उन्होंने उन पर लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इसलिए इस मामले पर कोई औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर अन्ना हैरिस और डेदुनु डी सिल्वा ने तीसरे अंपायर लिंडन हैनिबल और चौथे अंपायर निमाली परेरा के साथ मिलकर श्रीलंकाई कप्तान पर यह आरोप लगाया।

दक्षिण अफ्रीका को मिली थी जीत

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए उस मैच की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 315 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। अफ्रीकी टीम की तरफ से डेरक्सन ने 104 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका की टीम 239 रन पर ऑलआउट हो गई थी, श्रीलंका की तरफ से अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे। अंत में अफ्रीकी टीम ने 76 रनों उस मैच में जीत दर्ज की थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment