

सनराजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा अंदाज में हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से अगर कोई चला तो वो थे अनिकेत वर्मा जिन्होंने तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। हालांकि उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। हैदराबाद की दूसरी हार के बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश हैं।
ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं- कमिंस
हार के बाद कप्तान निराश हैं लेकिन उन्होंने टीम या एप्रोच में ज्यादा बदलाव की बात को साफ नकार दिया है। कमिंस ने साथ ही अनिकेत वर्मा की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, “अनिकेत ने हमें अच्छा स्कोर दिया लेकिन हमने शुरुआत में गलतियां कर दीं। सभी खराब शॉट्स नहीं थे, रन आउट से नुकसान हुआ। ये होता है। मुझे नहीं लगता कि ये हमारी स्टाइल से मैच खाता है। पिछले दो मैचों में हर चीज हमारे पक्ष में नहीं गई।”
उन्होंने कहा, “हो सकता है कि हमें एक-दो चीज अलग तरह से करनी हो और परिणाम बदल जाए। अनिकेत को ज्यादा लोग जानते नहीं थे, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में काफी सफल रहे। उन्होंने हमें मौका दिया। देखा जाए तो टीम ने बताया है कि वह क्या कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कुछ बदलने की जरूरत है।
अनिकेत ने जमाया रंग
इस मैच में हैदराबाद के सभी तूफानी बल्लेबाज ढेर हो गए। न अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और न ही ट्रेविस हेड का। हेनरिक क्लासेन भी इस मैच में फेल रहे, लेकिन अनिकेत ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया। अनिकेत ने 41 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। ये उनका तीसरा ही आईपीएल मैच था जिसमें उन्होंने अर्धशतक जमाया।
