Search
Close this search box.

बारसापरा में MS Dhoni का स्‍वैग से स्‍वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महेंद्र सिंह धोनी को किया गया सम्‍मानित।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में रविवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से हुआ। गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को सम्‍मानित किया गया। आईपीएल की गवर्निंग बॉडी बीसीसीआई से यह सम्मान पाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में रविवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से हुआ। गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को सम्‍मानित किया गया। आईपीएल की गवर्निंग बॉडी बीसीसीआई से यह सम्मान पाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली को भी सम्‍मानित किया गया था। 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को एक विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने धोनी को यह सम्‍मा न दिया। आईपीएल ने अपने एक्स पर इस सम्‍मान का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा गया, ‘दिग्गज एमएस धोनी को राजस्‍थान और चेन्‍नई के बीच मुकाबले से पहले BCCI के सचिव देवजीत सैकिया द्वारा सम्मानित किया गया।’ बता दें कि चेन्‍नई गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार खेल रही है।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले बल्‍लेबाज हैं। 2008 से आईपीएल खेल रहे धोनी आज अपने आईपीएल करियर का 267वां मैच खेल रहे हैं। उन्‍होंने आज से पहले तक खेले 266 मैच की 231 पारियों में 39.35 की औसत और 137.68 की स्‍ट्राइक रेट से 5273 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 24 फिफ्टी भी लगाई हैं। लीग में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 84 रन है।

धोनी आईपीएल में छठे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। किंग कोहली ने 254 में 8094 रन बनाए हैं। लिस्‍ट में दूसरे पर शिखर धवन, तीसरे पर रोहित शर्मा, चौथे पर डेविड वॉर्नर और 5वें पर सुरेश रैना हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन

  • विराट कोहली: 8094 रन
  • शिखर धवन: 6769 रन
  • रोहित शर्मा: 6636 रन
  • डेविड वॉर्नर: 6565 रन
  • सुरेश रैना: 5528 रन
  • एमएस धोनी: 5273 रन
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment