

GT vs RR: गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले को 58 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की है। इस मैच में गुजरात की टीम ने 217 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 159 रन बनाकर सिमट गई।
आईपीएल 2025 सीजन का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम की ये इस सीजन चौथी जीत है। इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 159 रनों का ही स्कोर बनाने में सफल हो सकी। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में जहां साईं सुदर्शन का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना कमाल दिखाया।
