

गृह मंत्रालय ने 7 मई को होने वाले सिविल मॉक ड्रिल से पहले मंगलवारर को सुबह 10.45 बजे अहम बैठक बुलाई है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान बार-बार यह दावा कर रहा है कि भारत कभी भी उसके ऊपर हमला कर सकता है। इसे लेकर पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। इधर भारत में भी युद्ध होने की स्थिति में हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं। भारत के गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश भर के 244 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया है। इससे पहले गृह सचिव ने मंगलवार को सुबह 10.45 बजे एक बड़ी बैठक बुलाई है।
-
May 06, 20256:57 AM (IST)
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, रात भर की गोलाबारी
पाकिस्तानी सेना ने 05-06 मई 2025 की रात फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
-
May 06, 20255:54 AM (IST)
बडगाम में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच कश्मीर के बडगाम जिले के बुचिपोरा में नाका चेकिंग के दौरान हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड
और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए। -
May 06, 20253:01 AM (IST)
भारत-पाकिस्तान को लेकर यूएन में बड़ा तनाव, बैठक शुरू होने से पहले का देखें वीडियो
-
May 06, 20252:57 AM (IST)
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने पानी के अंदर की उन्नत नौसैनिक सुरंग का परीक्षण किया
भारत ने पाकिस्तान से चल रहे भारी तनाव के बीच सोमवार को आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई पानी के नीचे की ‘नौसैनिक सुरंग’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ‘मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम)’ का सफल परीक्षण किया।
-
May 06, 20252:11 AM (IST)
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर UN ने बंद कमरे में शुरू की बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बंद कमरे में विचार-विमर्श शुरू किया। बैठक से कुछ ही घंटे पहले महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता व्यक्त की थी कि परमाणु शक्ति संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे अधिक है। पाकिस्तान ने स्थिति पर बंद कमरे में विचार-विमर्श का अनुरोध किया था।
-
May 06, 202512:42 AM (IST)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर किया बड़ा दावा, कहा-भारत किसी भी वक्त LoC के पास कर सकता है हमला
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को चेतावनी दी कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है। आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव चरम पर है।
-
May 06, 202512:38 AM (IST)
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने दी गीदड़भभकी
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने गीदड़भभकी देते हुए कहा- कि अगर भारत हमला करता है तो हम भी पूरी ताकत से जवाब देंगे। मुनीर ने कहा-अगर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया जाता है, तो वह अपनी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा की रक्षा और लोगों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा।
-
May 06, 202512:28 AM (IST)
देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस की तैयारियां
देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस की तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस के प्रमुख इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
-
May 06, 202512:28 AM (IST)
गृह सचिव ने मॉक ड्रिल से पहले सुबह 10.45 बजे बुलाई अहम बैठक
भारत के गृह सचिव ने मंगलवार सुबह 10:45 बजे सिविल डिफेंस को लेकर अहम बैठक बुलाई है।
कृपया हमारे साथ बने रहें, हम हर खबर के लिए प्रतिबद्ध हैं।
