Search
Close this search box.

NCR के इस इलाके में प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजियाबाद संभाग में नौ दिन में 414 ई-रिक्शा जब्त, 696 का चालान।
गाजियाबाद मंडल में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। 1 से 9 अप्रैल तक 696 ई-रिक्शा का चालान और 414 को जब्त किया गया। नियमों के उल्लंघन बिना बीमा ड्राइविंग लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। 2014 में राजधानी में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ई-रिक्शा की शुरुआत की गई थी।
 शासन के निर्देश पर गाजियाबाद मंडल के चारों जिलों गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ चेकिंग अभियान चल रहा है। 

चारों जिलों में नियमित रूप से ई-रिक्शा का चालान कर उन्हें जब्त किया जा रहा है। बुधवार को एनएच-9 स्थित रिपब्लिक कट, लालकुआं, डासना कट, तिगरी कट, विजय नगर बाईपास कट, मोहन नगर, मेरठ रोड तिराहा पर चेकिंग के दौरान 11 ई-रिक्शा का चालान किया गया और छह को जब्त किया गया। 

414 ई-रिक्शा जब्त

आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से नौ अप्रैल तक चलाए गए चेकिंग अभियान में गाजियाबाद मंडल के चारों जिलों में 696 ई-रिक्शा का चालान किया गया और 414 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।

सभी प्रवर्तन टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा चलाते हुए पाए जाने वाले नाबालिगों के ई-रिक्शा तथा अपंजीकृत ई-रिक्शा को अनिवार्य रूप से जब्त कर लिया जाए। 

इन वजहों से काटे गए चालान

इसके अलावा बिना बीमा के वाहन चलाने, चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 40 ई-रिक्शा का चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ नियमित रूप से चेकिंग अभियान जारी रहेगा। 

राजधानी के हर कोने में कनेक्टिविटी की सुविधा देने के उद्देश्य से 2014 में ई-रिक्शा की शुरुआत की गई थी।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment