Search
Close this search box.

सज्जाद लोन ने निकाला विरोध मार्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सज्जाद लोन ने निकाला विरोध मार्च

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी ने विरोध मार्च निकाला। इसे लेकर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि यह हमारी पहचान पर हमला है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख सज्जाद लोन ने विरोध मार्च निकाला। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा, “हमारी पहचान हमारी मेहमाननवाजी है। कल का आतंकी हमला भी हमारी पहचान पर हमला है। हमें अपने इतिहास और विरासत को वापस पाना है और कश्मीरियों के अलावा कोई भी ऐसा नहीं कर सकता। यह जमीन हमारी है। हमारे लिए यह शर्मनाक है कि कोई भी बाहर से आकर हमारे पर्यटकों और हमारी पहचान पर हमला करता है।”

सज्जाद लोन बोले- जो हुआ वो हमारे लिए शर्मनाक

उन्होंने कहा, “हम अपने मेहमानों को पहचानेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उनका सम्मान और सुरक्षा हो। यहां तक ​​कि मेरे पिता को भी उन्होंने (आतंकवादियों ने) मार डाला। उन्होंने करीब 5000-10000 कश्मीरियों को मार डाला। उन्होंने किसी भी धर्म को नहीं छोड़ा। कश्मीरी मुसलमान उनके सबसे बड़े लक्ष्य रहे हैं। जो कुछ हुआ वह हमारे लिए शर्मनाक है, क्योंकि हम अपने मेहमानों को नहीं बचा सके। हम असहाय थे। इससे बड़ा संदेश कोई और नहीं हो सकता। आज घाटी में एक असामान्य शांति थी। ऐसा लग रहा था जैसे हर घर में मातम हो। पर्यटकों की आंखों में जो लाचारी थी, वह हमें हमेशा सताती रहेगी।”

उमर अबदुल्ला ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

इस मामले पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।  उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ‘निर्दोष नागरिक, जिनकी जान इस घटना में चली गई, उसने सभी को अंदर से झंकझोर दिया है। यह एक पार्टी या क्षेत्र होने के नाते ना केवल एक आपदा है, बल्कि यह जम्मू कश्मीर की आत्मा पर एक घाव है। इस तरह के हालात में लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने वाले हम सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि हम साथ आएं और इस हमले के खिलाफ खड़े रहें। इसलिए मैं ऑल पार्टी मीटिंग बुला रहा हूं ताकि इन हालातों पर चर्चा हो सके और सामूहिक रूप से आतंकवाद की इस घटना की निंदा की जा सके ताकि शांति स्थापित हो और लोगों को न्याय मिले।’

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment