Search
Close this search box.

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू

हान के इस्तीफे के ऐलान के बाद चुनाव पर्यवेक्षकों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि हान राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे ली जे-म्यांग के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए पीपुल्स पावर पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे।

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने बृहस्पतिवार को इस्तीफा देने का ऐलान करके सनसनी फैला दी है। उन्होंने दक्षिण कोरिया में आगामी चुनाव के बीच अपने इस्तीफे की घोषणा की। माना जा रहा है कि वह अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश कर सकते हैं। उनके चुनाव लड़ने की खबरों के बीच हान के इस्तीफे ने सियासत के माहौल को गर्म कर दिया है।

बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के जेल जाने के बाद हान को कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब हान ने टेलीविजन पर दिये बयान में कहा कि उन्होंने देश के लिए ‘एक बड़ी जिम्मेदारी’ उठाने के मकसद से पद छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस बयान से साफ है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के लिए यह फैसला किया है।

जल्द शुरू कर सकते हैं चुनाव प्रचार

दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक हान शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अपना राष्ट्रपति अभियान शुरू कर सकते हैं। हान को पहले तत्कालीन राष्ट्रपति यून सुक येओल ने देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। मगर येओल को महाभियोग के जरिये पद से हटा दिये जाने के बाद उनको कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया। अब यून सुक के हटने से यह पद खाली होने के कारण राष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। यून के पिछले वर्ष तीन दिसंबर को ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के बाद से फैली अव्यवस्था के कारण मुख्य रूढ़िवादी दल ‘पीपुल्स पावर पार्टी’ लोगों की नाराजगी का सामना कर रही है, जिस कारण हान को पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment