

72वें ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 120 देशों की प्रतिभागी शहर में पहुंचने लगी हैं। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को लेकर पूरे राज्य में खास तरह के इंतजाम किए गए हैं। ये प्रतियोगिता 10 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलने वाली है।
तेलंगाना में इस महीने होने वाली ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता के लिए दुनियाभर से प्रतिभागी शहर में पहुंचने लगी हैं। कनाडा की एम्मा डीएना कैथरीन मॉरिसन और ब्राजील की जेसिका स्कैंडिउजी पेड्रोसो का यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। राज्य सरकार के अधिकारियों ने ‘मिस वर्ल्ड’ के अधिकारी जोनाथन मार्क शॉ का भी उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा ग्रैंड फिनाले
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 120 देशों की प्रतिभागी 2 से 8 मई के बीच हैदराबाद पहुंचेंगी। आयोजकों के अनुसार, ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता का 72वां संस्करण 10 मई से 31 मई तक तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन और समापन समारोह तथा ‘ग्रैंड फिनाले’ हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।
150 से ज्यादा देशों में होला लाइव प्रसारण
तेलंगाना सरकार ने आगामी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान वैश्विक स्तर पर राज्य की छवि को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। सरकार की ओर से कहा गया कि 120 देशों की प्रतिभागियों की भागीदारी और 150 से ज्यादा देशों में सीधे प्रसारण के साथ, ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना की पर्यटन क्षमता को उजागर करेगा।
राज्य में पर्यटक को मिलेगा बढ़ावा
सरकार ने राज्य को वैश्विक मानचित्र पर ‘बहुआयामी पर्यटन केंद्र’ के रूप में बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की है। इसमें कहा गया है कि 2024 में तेलंगाना में 1,55,113 अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए थे और राज्य का लक्ष्य ‘मिस वर्ल्ड’ के आयोजन के माध्यम से इन संख्याओं को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाना है।
