Search
Close this search box.

शुभमन गिल 54 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कमाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शुभमन गिल
MI vs GT: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी, जिसमें जीटी टीम के कप्तान शुभमन गिल के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।

गुजरात टाइटंस टीम का आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक मैदान पर काफी शानदार खेल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 10 में 7 मुकाबलों को अपने नाम किया है। गुजरात के इस बेहतरीन खेल की वजह उनके गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन दिखाना है, जिसमें एक नाम उनके कप्तान शुभमन गिल का भी शामिल है, जिनका अब तक इस सीजन बल्ला काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है। गुजरात टाइटंस की टीम को इस सीजन अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है, जिसमें गिल के पास अपने टी20 करियर का एक खास आंकड़ा छूने का मौका भी होगा।

गिल 5000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 54 रन दूर

शुभमन गिल का टी20 फॉर्मेट में भी अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 155 मैचों की 152 टी20 पारियों में 37.67 के औसत से कुल 4936 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। ऐसे में शुभमन गिल यदि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में 54 रन और बना लेते हैं तो वह अपने टी20 करियर में 5000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। शुभमन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले टी20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की तरफ से अब तक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 410 मैचों में 41.97 के औसत से 13391 रन बनाएं हैं।

आईपीएल 2025 में गिल के पास ऑरेंज कैप जीतने का मौका

इस सीजन शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनके पास ऑरेंज कैप जीतने का भी शानदार मौका है, जिसमें वह इस लिस्ट में भले ही अभी छठे नंबर पर हैं, लेकिन उनके और पहले नंबर पर काबिज विराट कोहली के बीच रनों का अंतर काफी कम है। गिल ने अब तक इस सीजन 10 मैचों में 51.67 के औसत से कुल 465 रन बनाएं और इसमें उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment