

मेट गाला 2025 में बॉलीवुड के सितारों का भी जलवा देखने को मिला। शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी तक एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट में नजर आए। इसी बीच ऐश्वर्या राय की भी चर्चा हो रही है, जबकि वो इसका हिस्सा भी नहीं थीं।
कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट एक प्रतिष्ठित फैशन इवेंट है जिसे मेट गाला के नाम से जाना जाता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है जहां दुनियाभर की मशहूर हस्तियां फैशन और स्टाइल में हिस्सा लेती हैं। मेट गाला 2025 भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपना डेब्यू किया है। इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया। दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन उनके लुक को देखते ही लोगों को ऐश्वर्या राय की याद आ गई। बिना मेट गाला में शिरकत किए भी ऐश्वर्या हर साल की तरह इस बार भी चर्चा में बनी हुई हैं।
ऐसा है कियारा का आउटफिट
कियारा आडवाणी पहली बार न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला में शामिल हुईं और अपने लुक से फैन्स का दिल जीत लिया, लेकिन कुछ लोगों को उनके लुक में कुछ भी नया नहीं लगा। कई लोगों को उनका लुक फीका लगा और उनकी तुलना अलग-अलग बॉलीवुड हसीनाओं से की गई। उन्होंने मेट गाला के ब्लू कार्पेट के लिए गौरव गुप्ता के ‘ब्रेवहार्ट्स’ कॉउचर को चुना। उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसके फ्रंट पर गोल्डन डिटेलिंग थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट ट्रेल के साथ पूरा किया। हालांकि जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था एक स्ट्रिंग से जुड़ा छोटा सा दिल, जिसके जरिए गर्भनाल को दर्शाया गया था।
यहां देखें तस्वीरें
मेल खा रहा है दोनों का आउटफिट
जल्द ही मां बनने वाली इस एक्ट्रेस ने कई एक्सेसरीज पहनने के बजाय सिर्फ ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ लुक को पूरा किया। उन्होंने खुले घुंघराले बाल और न्यूड मेकअप का भी विकल्प चुना। वैसा ठीक ऐसे ही लुक में ऐश्वर्या राय एक साल पहले ही नजर आ चुकी हैं। ऐश्वर्या ने कान्स की रेड कार्पेट के लिए ब्लैक गोल्ड गाउन कैरी किया था, जिसमें पफ व्हाइट स्लीव्स और लंबी व्हाइट ट्रेल थी। इस व्हाइट ट्रेल पर गोल्डन फूल लगे हुए थे। एक्ट्रेस ने अपने बालों को भी कर्ल और वेवी ही रखा था। इसके अलावा उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ सिर्फ हूप इयरिंग्स और रिंग्स कैरी की थी। ऐश्वर्या का ये गाउन फालगुनी शेन और पिकॉक क्रिएशन ने तैयार किया था। अब कियारा आडवाणी का लुक काफी हद तक ऐश्वर्या राय से ही मेल खा रहा है और इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।
फैंस का रिएक्शन
सामने आई तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का कहना है कि कियारा आडवाणी ने ऐश्वर्या राय की नकल उतारी है। एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘कियारा तो कॉपी कैट निकलीं, ऐश्वर्या का आउटफिट कॉपी कर लिया।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘कियारा का ये आउटफिट तो फीका लग रहा है। थोड़ा ऐश्वर्या की कॉपी है तो थोड़ा आलिया की।’ एक शख्स ने लिखा, ‘कियारा वाला आउटफिट तो पहले ही ऐश्वर्या पहन चुकी हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘कुछ ऐसा ही तो राधिका और आलिया ने भी पहना था।
