

एसपी शिवहर सिन्हा ने बताया कि ये अपराधी पताही, पिपराही, कुंडल, चैनपुर, राजेपुर थाना, पताही थाना, तरियानी, शिवहर, रुन्नीसैदपुर थानों में नामजद अभियुक्त है। गिरफ्तार अपराधियों से 10000 नगद, सोने की कान की दो बाली, पांच चांदी के पायल और चांदी की बिछिया बरामद की गई है।
सदर थाना क्षेत्र के सुगीया वार्ड नंबर आठ में गत 8 मई की रात रंजीत कुमार उर्फ रंजन के घर डकैती कांड की पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना में संलिप्त तीन डकैतों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं, लूटे गए सामान की भी बरामदगी हो चुकी है। कलेक्ट्रेट स्थिति एसपी कार्यालय कक्ष में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटित घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी कर पूरे कांड से पर्दा हटा दिया गया है।
चोरी की घटना का पर्दाफाश के लिए गठित की गई SIT
SP ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था। SIT द्वारा तकनीक के साथ-साथ एवं विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए अन्य गुप्त सूत्रों एवं गुप्तचर की मदद से इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को पकड़ लिया गया है। डकैती काण्ड का मुख्य सरगना शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण जिले के विभिन्न थाने के 9 कांडों में संलिप्त था। जिसकी पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के सुग्गा पीपर गांव निवासी दरभंगी सहनी के रूप में हुई है।
तीन अपराधी हुए गिरफ्तार
दूसरा अपराधी की पहचान पिपराही थाना क्षेत्र के हरकरवा गांव निवासी हबीब अंसारी एवं तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सोगरा अदलपुर निवासी हंसराज सहनी उर्फ निरंजन के रूप में की गई है। तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना में संल्पित अपराधी दरभंगी सहनी एक कुख्यात अपराधी है। जो पहले भी इस प्रकार के कई घटनाओं में मुख्य सरगना के रूप में संलिप्त रहा है। वर्तमान में यह साधु का रूप धारण कर न सिर्फ स्वयं अपराध करता है बल्कि नए लोगों को भी अपने गिरोह में शामिल भी करता है। इसका पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है।
घर में घुस कर हथियार के दम पर की थी लूट
एसपी शिवहर सिन्हा ने बताया कि ये अपराधी पताही, पिपराही, कुंडल, चैनपुर, राजेपुर थाना, पताही थाना, तरियानी, शिवहर, रुन्नीसैदपुर थानों में नामजद अभियुक्त है। गिरफ्तार अपराधियों से 10000 नगद, सोने की कान की दो बाली, पांच चांदी के पायल और चांदी की बिछिया बरामद की गई है। बता दें कि 8 मई की रात 8 से 10 अज्ञात अपराधियों ने शिव शंकर शाह के अर्ध निर्मित घर में प्रवेश कर हथियार के बल पर ढाई लाख नगद व करीब 7:30 लाख के जेवर सहित अन्य समान लूट लिया था। छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे घटना का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में पुलिस निरीक्षक मंजर आलम, अंचल निरीक्षक शिवहर, पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष शिवहर, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहा सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।
