Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी
पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देने के साथ ही यह नसीहत भी दी कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता साथ ही उन्होंने सिंधु जल समझौते की ओर इशारा करते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा-‘मैं विश्व समुदाय से भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर होगी, पीओके पर होगी।’

पहलगाम की घटना ने दुनिया को झकझोर दिया

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों और उनके ठिकानों के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार देश को पीएम मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कहा कि पाकिस्तान ने भारत से सेना की कार्रवाई को रोकने के लिए विनती की थी। भारत ने उसकी इस पहल पर तभी विचार किया जब उन्होंने अपने दुस्साहस को रोकने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के मासूम नागरिकों को उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया। मोदी ने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया।

 

 

भारत किसी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को सहन नहीं करेगा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को, इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना में आतंकवाद का ‘वीभत्स चेहरा’ सामने आया। उन्होंने कहा,‘‘हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी।’’ उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक दुर्दांत आतंकवादी मारे गये। मोदी ने कहा, ‘‘भारत किसी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को सहन नहीं करेगा। हमने पाकिस्तान के खिलाफ अभियान को केवल स्थगित किया है तथा भविष्य उनके व्यवहार पर निर्भर करेगा।

 

 

‘न्याय के प्रति एक अखंड प्रतिज्ञा’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत की नयी नीति है और अब एक नयी रेखा खींच दी गयी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह बात अच्छी तरह जान गया है कि ‘‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है?’’ राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक नाम नहीं है बल्कि यह ‘न्याय के प्रति एक अखंड प्रतिज्ञा’ है और इसके माध्यम से पूरे विश्व ने इस अखंड प्रतिज्ञा को कार्रवाई में बदलते देखा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment