

दिल्ली के लोगों के लिए पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, इसलिए अगर किसी का घर से बाहर जाने का कोई प्लान बन रहा है तो एक बार एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
दिल्ली में रह रहे हैं और घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक काठिया बाबा मार्ग पर स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस से लेकर बुराड़ी के विजय चौक तक 15 दिन गाड़ियों की आवागमन पर रोक लगी रहेगी। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों से निकलने को कहा है। साथ ही लोगों को असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है।
एडवाइडरी की मानें तो, काठिया बाबा मार्ग (स्वरूप नगर- बुराड़ी मार्ग) पर मरम्मत कार्य और री-कार्पेटिंग के कारण 10 मई से 15 दिन के लिए स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस (एनएच-44 नाले के पास) और विजय चौक (बुराड़ी की ओर) के बीच वाहनों के आवागमन पर रोक लगाया गया है। ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को असुविधा हो सकती है।
कौन-से रास्ते से जाएं-आएं?
- ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को बंद करने के अलावा, वैकल्पिक मार्ग की भी जानकारी दी। पुलिस ने बतायाकि एसडीएम ऑफिस स्वरूप नाला रोड से लोग सीसी रोड के जरिए भलस्वा लैंडफिल की ओर जा सकते हैं, फिर झंडा चौक से बुराड़ी चौक जा सकते हैं। बुराड़ी जाने वाले झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग चुनें।
- वहीं, विजय चौक से जाने वाले लोग गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक स भलस्वा लैंडफिल और फिर नाला तक का मार्ग चुन सकते हैं।
लोगों की दी ये खास सलाह
- लोगों को पुलिस ने प्रभावित मार्ग से जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील भी की है।
- ट्रैफिक नियमों का पालन करें और मुख्य मोड़ बिंदुओं पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और मार्शलों/गार्डों के निर्देश का भी पालन करें।
- सड़क पर भीड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।
- वाहनों को केवल तय पार्किंग एरिया में ही पार्क करें।

Author: Red Max Media
Post Views: 31