Search
Close this search box.

IPL की वापसी की तारीख का हुआ एलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें अब फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन की वजह से आईपीएल को रोका गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को रोक दिया गया था। अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का फैसला आम सहमति से हो गया। इसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें लीग के बचे हुए 13 मैच और प्लेऑफ के चार मैचों का शेड्यूल शामिल है।

17 मई को आरसीबी और KKR के बीच होगा मैच

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आने के बाद अब पहला मुकाबला 17 मई को आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के मैदान पर खेला जाना है। लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को होगा, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच होगा।

 

 

प्लेऑफ के वेन्यू बाद में होंगे तय

आईपीएल 2025 के लिए जो भी प्लेऑफ मुकाबले जाने हैं, लेकिन उनके लिए तारीख निर्धारित कर दी गई हैं, लेकिन वेन्यू अभी तक तय नहीं किए गए हैं। इसका ऐलान बाद में किया जाएगा। आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने का फैसला ‘सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ व्यापक परामर्श’ के बाद लिया गया है। आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल में कुल 2 डबल हेडर मुकाबले होंगे।

BCCI ने सशस्त्र बलों को किया सलाम

आईपीएल की तरफ से प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बीसीसीआई एक बार फिर भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और लचीलेपन को सलाम करता है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है। बोर्ड लीग के सफल समापन को सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

जब आईपीएल 2025 को बीच में ही रोका गया था। उस समय गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद थी, तब टीम ने 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की थी और 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.793 था। आरसीबी की टीम 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी और उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 था।

IPL 2025 का नया शेड्यूल

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment