Search
Close this search box.

सूर्या होटल के संचालक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्या होटल के संचालक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की

सूर्या होटल के संचालक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की। मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए और रास्ते में फेंक दिया। मारपीट की घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पालवास गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती रात दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने सूर्या होटल के संचालक दीवान सिंह के साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने मारपीट में दीवान सिंह के हाथ-पैर तोड़ दिए।

घटना उस वक्त हुई जब दीवान सिंह अपने होटल पर मौजूद थे। अज्ञात बदमाश दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए और होटल संचालक पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद बदमाश दीवान सिंह को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए और रास्ते में गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें फेंक कर फरार हो गए।

नाजुक हालत में जयपुर रेफर

पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दीवान सिंह के परिजन और सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल दीवान सिंह को तत्काल सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सदर थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने पूरे इलाके में आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया, हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

थानाधिकारी मरोड़िया ने बताया कि दीवान सिंह के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस को यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment