Search
Close this search box.

विधायक रिवाभा जडेजा बाढ़ में लोगों की जान बचाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाढ़ के पानी में उतरकर रविंद्र जडेजा की विधायक पत्नी ने बचाई लोगों की जान, लोग बोले- लीडर हो तो ऐसा

गुजरात के कई शहरों में पानी कई फुट तक भर चुका है। भारी बारिश के चलते अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां तक की सेना की तीन टुकड़ियां बचाव अभियान में लगी हैं। इस बीच क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सामने आया है।

गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं। कई शहरों में पानी कई फुट तक भर चुका है। भारी बारिश के चलते अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां तक की सेना की तीन टुकड़ियां बचाव अभियान में लगी हैं।

गहरे पानी में उतरीं रिवाबा

वीडियो में रिवाबा गहरे पानी में उतरकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही हैं। रिवाबा बचाव कर्मियों के साथ पानी में जाकर लोगों की मदद कर रही हैं।

रविंद्र जडेजा ने भी पत्नी की तारीफ की

रिवाबा जडेजा का वीडियो देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी पत्नी की तारीफ की है।

बता दें कि एनडीआरएफ और राज्य की टीमों की एक बचाव टीम ने वडोदरा शहर के आसपास अपने घरों और छतों में फंसे लोगों को बचा रही है।

ये अच्छे लीडर की पहचान

रिवाबा गहरे पानी में उतरकर लोगों को सहारा देती दिख रही हैं। इसी के साथ वो अधिकारियों को भी निर्देश देती दिख रही हैं। वीडियो देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक एक्स यूजर ने कहा, ‘ये सचमुच अद्भुत है, हमें आप पर गर्व है।’

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘एक अच्छे लीडर की यही पहचान होती है, मुसीबत में लोगों के साथ खड़े होना।’

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment