

तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
जो रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उनके पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता मौजूद है। उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं और अपनी टीम को जीत दिलाई है। भारत के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। अब तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया है और वह 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट में पूरे किए 3000 रन
तीसरे टेस्ट मैच में 45 रन बनाते ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में भारत के खिलाफ इतने ज्यादा रन कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना पाया था। रूट के बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 2555 टेस्ट रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के खिलाफ ही टेस्ट में किया था डेब्यू
जो रूट ने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था, तब से लेकर उन्होंने भारत के खिलाफ 33 टेस्ट मैचों में कुल 3009 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। भारत के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में रूट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अब वह लय में लौट आए हैं। रूट के पास कमाल की तकनीक है और एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 13000 से ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में अभी तक 13169 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड की टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 7126 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 893 रन बना चुके हैं।
