

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को बंद कार में दो लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। आइए जानते हैं कि इस मामले में पुलिस जांच में अब तक क्या कुछ पता लगा है।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 58 इलाके में एक बंद कार में दो लोगों की लाश मिली है। कार एक निजी इंस्टिट्यूट के पास बरामद हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार दोनों की दम घुटने के कारण हुई मौत की आशंका है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार 4 अगस्त को सेक्टर 58 क्षेत्र में निजी इंस्टिट्यूट के पास पर गाड़ी में दो लोगो के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की गई। पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया कार में दम घुटने के कारण दो लोगों की मृत्यु होना पाया गया है, मृतको के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं पाये गये है।
मृतकों की पहचान सामने आई
नोएडा में कार में मृत पाए गए दोनों युवकों की पहचान सामने आ गई है। पहले युवक की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले करीब 27 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे शख्स की पहचान खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद के ही रहने वाले लक्ष्मी शंकर के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों व्यक्ति आपस में पड़ोसी हैं।
आगे की कार्यवाही शुरू
पुलिस ने बताया है कि मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतकों के परिजन मौके पर मौजूद हैं, मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
