Search
Close this search box.

मुंबई के एक 14 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई के एक 14 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इसमें कई लोगों के मरने की आशंका है।

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 10 मंजिला इमारत रिया महल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से तीन लोगों की मौत हो गई है। सीएमओ ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की वालों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी (74), कांता सोनी (74) और 42 वर्षीय पेलुबेटा (Pelubeta) के रुप में की गई है। घायलों को कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कुछ लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, हाइड्रेंट, टर्नटेबल सीढ़ी और एक एम्बुलेंस मौजूद हैं। आग एक आवासीय फ्लैट तक ही सीमित है और अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment