Search
Close this search box.

प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष का केन्द्र से सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सरकार से तीखे सवाल किए हैं कि आखिर वह कैसे जेल में रहकर अपना गैंग चला रहा है?

इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई को लेकर देश से लेकर विदेश तक, हर तरफ चर्चा है। लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है, साथ ही कई तीखें सवालों पर स्पष्टीकरण देने की मांग भी की है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने श्री मुक्तसर साहिब में कहा कि मोदी सरकार को लॉरेंस बिश्नोई के साथ संलिप्ता के आरोपों पर जवाब देना चाहिए। लोग जानना चाहते हैं कि लॉरेंस जेल से कैसे सक्रिय है?

लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे सक्रिय है?

सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, “सरकार को लॉरेंस बिश्नोई के भारत सरकार के साथ संलिप्तता के आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए, लोगों को संदेह हो रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे सक्रिय है और इंटरव्यू भी दे रहा है। अब जबकि कनाडा सरकार ने उसका नाम लिया है, तो शक और बढ़ गया है। आधा पंजाब कनाडा में रहता है और अगर हमारे संबंध खराब होते हैं, तो इससे हमारे लिए नुकसानदेह होगा।”

कनाडा ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी दे दें कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम महाराष्ट्र के बड़े नेता बाबा सिद्दकी मर्डर केस में उछला था। हालांकि पुलिस ने इस केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया था। साथ ही, सलमान खान के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इससे पहले कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार के इशारे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की है। इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब चल रहे हैं। भारत ने कनाडा के राजनायिकों को देश छोड़ने को कह दिया था। वहीं, अब कनाडा ने भारत के राजनायिकों को निगरानी में रखने को कहा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment