

अंडर-19 विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर केवल 67 रन बना सकी थी. टीम इंडिया ने इस छोटे से लक्ष्य को महज 7.5 ओवर में चेज कर दिया.
अंडर-19 विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 67 रन बना सकी थी. टीम इंडिया ने इस छोटे से लक्ष्य को महज 7.5 ओवर में चेज कर दिया. सोनम यादव भारत की इस दमदार जीत की सबसे बड़ी स्टार रहीं. उन्होंने कंजूसी भरी गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 1.5 की औसत से 6 रन दिए. इस दौरान उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी घातक बॉलिंग के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
सोनम यादव का कहर
भारत और पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया की 17 साल की खिलाड़ी सोनम यादव का कहर देखने को मिला. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली. दूसरे ही ओवर में भारत की मिथिला वी ने पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया. इसके बाद सोनम ने एक के बाद एक 4 विकेट लेकर पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. उनके अलावा जोशिता और परुणिका सिसोदिया ने 1-1 विकेट चटकाए.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाल ही में मेंस अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया था. इसमें टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में हार गई थी. अब एसीसी ने इस टूर्नामेंट के महिलाओं का एडिशन लेकर आई है, जिसका आयोजन मलेशिया में किया जा रहा है. रविवार 15 दिसंबर को कुआला लमपुर में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. पहले दिन भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को मात देकर जीत के साथ शुरुआत की. वहीं श्रीलंका ने अपने ग्रुप में मलेशिया को हराया.
6 टीमें ले रहीं हैं हिस्सा
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया और बांग्लादेश की टीम शामिल है. इन्हें 3-3 टीमों के 2 ग्रुपों में बांटा गया है. फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.
अब भारत का अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 17 दिसंबर को है. बता दें दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. अगले राउंड में भी सभी टीमें 2-2 मैच खेलेंगी, जिसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
