

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को एशिया कप का खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट किया है।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एशिया कप खिताब जीतने के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को बधाई। टीम ने बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। इस सफलता से विशेषकर युवाओं में हॉकी के प्रति बढ़ते जुनून का भी पता चलता है। टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री के अलाव कई अन्य हस्तियों ने भी टीम इंडिया की जीत पर उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा हॉकी इंडिया ने चैंपियनशिप जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
कैसा रहा मैच का हाल
भारत और चीन के बीच के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में चीन के लिए पहला गोल जिनझुआंग टैन (30′) ने किया, लेकिन तीसरे क्वार्टर में कनिका सिवाच (41′) ने भारत के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद दोनों ही टीमों के किसी भी खिलाड़ी ने गोल नहीं दागा और मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया। भारत की गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान तीन महत्वपूर्ण बचाव किए और अपनी टीम को खिताब जीतने में मदद की। पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए साक्षी राणा, इशिका और सुनीता ने गोल किए। गोलकीपर निधि ने लिहांग वांग, जिंगी ली और डंडन ज़ूओ के खिलाफ तीन शानदार बचाव किए।
