Search
Close this search box.

प्रशांत किशोर 16 जनवरी को अनशन तोड़ेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कल दोपहर 12 बजे तोड़ेंगे अनशन, जन सुराज ने किया ऐलान
बीपीएससी के मुद्दे पर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रशांत किशोर 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे अनशन तोड़ेंगे। इस बात की जानकारी जन सुराज की तरफ से मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर गंगा पथ के पास जनसुराज कैंप में अनशन तोड़ने की घोषणा करेंगे। आगे की रणनीति के बारे में भी यहीं जानकारी दी जाएगी।
जन सुराज ने क्या जानकारी दी?

जन सुराज ने अपने पत्र में लिखा, ‘बिहार की ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर कल 14 वें दिन युवाओं और जन सुराज परिवार के सम्मान में अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं साथ ही सत्याग्रह के अगले चरण के घोषणा भी की जा रही है। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने और सत्याग्रह को और मजबूती प्रदान करने के लिए आपकी उपस्थिति अपेक्षित है। धन्यवाद!’

राज्यपाल ने की थी पहल

इससे पहले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा प्रशांत किशोर का अनशन खत्म कराने की पहल की गई थी। प्रशांत किशोर से कहा गया था कि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल भेजें। समाधान निकालने का हर संभव प्रयास मिलकर करेंगे। ये जानकारी प्रशांत किशोर की टीम की तरफ से दी गई थी।

इससे पहले खबर सामने आई थी कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रशांत किशोर समेत कई लोगों को कानूनी नोटिस जारी किया। ये नोटिस उन लोगों को भेजा गया, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्यभर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर उठे विवाद पर आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा, “आयोग ने राजनेताओं, कोचिंग सेंटरों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई व्यक्तियों को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। जल्द ही कुछ और नोटिस भेजे जाएंगे।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment