Search
Close this search box.

दक्षिण कोरियाई एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दक्षिण कोरियाई एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, 176 यात्री थे सवार
दक्षिण कोरियाई एयरपोर्ट पर यात्री विमान में आग लग गई है। विमान में सवार सभी 176 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। यहां के प्रमुख समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि मंगलवार को दक्षिण कोरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर के एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान की पिछली सीट में आग लग गई, जिसके कारण विमान में सवार 176 लोगों को बाहर निकालना पड़ा। समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बुसान के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हांगकांग के लिए रवाना हुए एयर बुसान के विमान में स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.30 बजे (1330 GMT) आग लग गई।

योनहाप ने कहा कि कुल 169 यात्रियों और सात फ्लाइट अटेंडेंट को इन्फ्लेटेबल स्लाइड्स से बाहर निकाला गया, हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसने कहा कि एक व्यक्ति घायल हुआ है, लेकिन कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

आग के गोले में बदला विमान

बता दें कि दक्षिण कोरिया में पिछले महीने सबसे भयानक विमानन दुर्घटना हुई थी। 29 दिसंबर को थाईलैंड से मुआन के लिए उड़ान भरने वाला जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और कंक्रीट अवरोधक से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया था। उस दुर्घटना में विमान में सवार 181 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 179 की मौत हो गई थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment