Search
Close this search box.

सैफ अली मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया
सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। फिंगरप्रिंट को लेकर पुलिस ने बताया है कि अभी तक कोई भी फिंगरप्रिंट रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने यह भी कहा कि जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ भरपूर सबूत हैं। उन्होंने कहा कि कोई और आरोपी नहीं है लेकिन जो उनके संपर्क में आया था, उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भरपूर सबूत मिले हैं और जांच अच्छी चल रही है।

फेस रिकग्निशन को लेकर पुलिस ने कहा कि यह ऑप्शन हमारे पास है, हम एक्सप्लोर कर रहे हैं। फेशियल रिकग्निशन को लेकर ऑप्शन होते हैं, ये जांच का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि CID को जांच के लिए फिंगरप्रिंट भेजे गए हैं। केस इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बदलने को लेकर पुलिस ने कहा कि उस रात इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नाइट में थे, ये एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सैफ 2.40 बजे को अस्पताल पहुंच गए थे, सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने परीक्षण और जांच के लिए अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़े जमा कर लिए थे। एक अधिकारी ने कहा था कि सैफ के खून के नमूने और कपड़े और हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) में भेजे गए, ताकि हमलावर के कपड़ों पर दिखे खून के धब्बे अभिनेता के ही हों, यह साबित किया जा सके।

हाल में हुआ था हमला

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सैफ अली खान के आवास पर डकैती की कोशिश के दौरान हमलावर द्वारा कई बार चाकू मारा गया था। इस हमले में सैफ घायल हो गए थे, जिसके बाद उनको तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment