इजराइल-हमास में फिर हुआ भीषण युद्ध का शंखनाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इजराइल-हमास में फिर हुआ भीषण युद्ध का शंखनाद

इजरायल अपने 4 बंधकों के शव मिलने से आग बबूला हो गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने इजरायली बंधकों की निर्मम हत्या की है। इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी होगी।

इजरायल और हमास के बीज गाजा में जारी करीब 1 महीने का युद्ध विराम टूटने की आहट है। दोनों पक्षों में फिर से भीषण युद्ध का शंखनाद हो चुका है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के चरमपंथियों द्वारा सौंपे गए इजरायली बंधकों के चार शवों में से एक शव गाजा की एक महिला का है, न कि शिरी बिबास का। नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने निर्ममता से इजरायली बंधकों की हत्या की है। इसकी हमास को भारी कीमत चुकानी होगी।

पीएम नेतन्याहू ने शुक्रवार को जारी एक बयान में, शिरी बिबास के बजाय गाजा की एक महिला का शव सौंपे जाने की आलोचना करते हुए इसे युद्ध विराम समझौते का ‘‘क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’’ करार दिया। हमास के चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को चार शव सौंपे थे। इजरायल ने पुष्टि की है कि एक शव ओडेड लिफ़्शिट्ज का है और जब उन्हें इजरायल पर हमास के हमले के दौरान अगवा किया गया था वह 83 वर्ष के थे। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था।

अपने बंधकों को वापल लाकर रहेंगे इजरायल

इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि शिरी बिबास के दो बेटों, एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान हो गई है, लेकिन चौथा शव इन बच्चों की मां या किसी अन्य बंधक का नहीं है। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम शिरी सहित अपने सभी बंधकों को वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समझौते के इस क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन की हमास कीमत चुकाए।’’ एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल दो छोटे बच्चों, कोमल शिशु भाइयों – एरियल और केफ़िर बिवास के प्रति अपना सिर झुकाता है, उनकी स्मृति धन्य हो सकती है। उन्होंने कहा कि युद्ध के पहले हफ्तों में हमास की कैद में रहने के दौरान इन तीनों की भयानक क्रूरता से हत्या कर दी गई थी।

नेतन्याहू ने हमास को कहा-राक्षस

नेतन्याहू ने हमास को राक्षस कहते हुए उनसे बदला लेने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि हमास राक्षसों की क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने न केवल पिता, यार्डन बिब्स, युवा मां, शिरी और उनके दो छोटे बच्चों का अपहरण कर लिया। अकथनीय रूप से निंदनीय तरीके से उन्होंने शिरी को उसके छोटे बच्चों, छोटे स्वर्गदूतों को नहीं लौटाया, और उन्होंने एक गज़ान महिला के शव को ताबूत में रख दिया। हम अपने सभी जीवित और मृत  बंधकों  के साथ शिरी को घर लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास समझौते के इस क्रूर और वीभत्स उल्लंघन के लिए पूरी कीमत चुकाए। ओडेड लिपशिट्ज़, एरियल और केफ़िर बिवास की पवित्र स्मृति राष्ट्र के हृदय में सदैव बनी रहे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment