बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा
दक्षिण-पूर्वी तटीय शहर कॉक्स बाजार में बांग्लादेश की वायुसेना के अड्डे पर सोमवार को किए गए हमले का सुरक्षाकर्मियों ने माकूल जवाब दिया। इस दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) निदेशालय ने कहा कि उपद्रवियों ने दोपहर के समय कॉक्स बाजार के समिति पारा के पास वायुसेना अड्डे पर अचानक हमला कर दिया जिसके बाद हालात बिगड़े। 
वायुसेना कर रही है कार्रवाई

आईएसपीआर के एक बयान में कहा गया, ‘‘बांग्लादेश वायुसेना इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।’’ तटीय जिले के उपायुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा, ‘‘झड़प के दौरान 30 वर्षीय स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए।’’ अधिकारी ने कहा कि हमले के कारणों की गहन जांच की जाएगी।

इस वजह से हुई घटना

हालांकि, रिपोर्टों में कहा गया है कि यह घटना हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना के कारण हुई, जिसके लिए पड़ोस के लोगों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है और इस प्रस्ताव का कुछ लोगों ने विरोध किया था। यह हमला गृह मामलों के सलाहकार, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम जहांगीर आलम चौधरी द्वारा सुबह-सुबह संवाददाता सम्मेलन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ। उन्होंने कहा था, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादी कहीं भी खड़े ना हो सकें और किसी भी कीमत पर अपराधों को रोका जा सके।’’

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment