Search
Close this search box.

तमिलनाडु में एक मंच पर आए सुपरस्टार विजय और प्रशांत किशोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तमिललगा वेत्री कझकम’ की वर्षगांठ पर पीके ने की सुपरस्टार विजय से मुलाकात

तमिलनाडु में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। आज सुपरस्टार विजय की पार्टी तमिललगा वेत्री कझकम की वर्षगांठ हैं। इस अवसर पर पार्टी ने मामल्लापुरम में एक निजी रिसॉर्ट में एक भव्य सार्वजनिक बैठक की। इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर भी शामिल हुए।

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। पार्टी की सभी दल प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। वहीं, आज सुपरस्टार विजय की पार्टी ‘तमिललगा वेत्री कझकम’ की वर्षगांठ हैं। इस अवसर पर पार्टी ने मामल्लापुरम में एक निजी रिसॉर्ट में एक भव्य सार्वजनिक बैठक की। 

इस कार्यक्रम में  ‘जन सुराज’ पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। दोनों नेताओं का एक साथ कई अटकलों को जन्म दे रहा है। बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते आए हैं।

डीएमके सरकार पर निशाना साध रहे विजय

एक सफल अभिनेता से नेता बने विजय लगातार स्टालिन सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वो कानून और व्यवस्था, शासन, महिला सुरक्षा और पारिवारिक राजनीति जैसे मुद्दों पर सत्तारूढ़ डीएमके पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा के विवादास्पद ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव पर भी निशाना साधा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि  राज्य में तमिललगा वेत्री कझकम, डीएमके के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है, खासकर विजय की लोकप्रियता और एआईएडीएमके के मौजूदा मतदाता आधार को देखते हुए।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment